वीर सपूत ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर एनसीसी कैडेट्स व छात्रों ने निकाली भव्य रिले दौड़
टेन न्यूज़ ii 22 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : पप्पू अंसारी
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा नगर वीर सपूत ठाकुर रोशन सिंह की जयंती के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रिले दौड़ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और आपसी सद्भावना की भावना को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जहां उपस्थित लोगों ने वीर शहीदों को नमन किया।
इसके बाद शहीद स्तंभ से नवादा धारोबस्तक तक रिले दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
दौड़ के दौरान मार्ग पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर रजत शर्मा, अरविंद सिंह चौहान, देवदत्त, धर्मेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






