शाहजहाँपुर में ब्लैकआउट मॉकड्रिल का सफल आयोजन, शत्रु हमले से सुरक्षा का दिया संदेश
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : डेस्क रिपोर्ट लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा शाहजहाँपुर के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में सायं 6 बजे वृहद ब्लैकआउट मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया।
मॉकड्रिल का उद्देश्य युद्धकालीन या हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं नागरिक सुरक्षा तैयारियों को परखना रहा।
निर्धारित समय पर खतरे का सायरन बजते ही कलेक्ट्रेट परिसर व आसपास की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों व वार्डनों ने मोर्चा संभालते हुए यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी प्रकाश न दिखे।
अभ्यास के दौरान सायरन प्रणाली, संचार व्यवस्था व स्वयंसेवकों के रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा की गई, जो संतोषजनक रही।
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैकआउट केवल लाइट बंद करना नहीं, बल्कि शत्रु को लक्ष्य पहचानने से रोकना है। मॉकड्रिल में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व फायर ब्रिगेड ने भी समन्वय के साथ भाग लिया।
सायं 6:30 बजे ऑल क्लियर सायरन के साथ अभ्यास का समापन हुआ। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट






