राजकीय ड्रमंड इंटर कॉलेज पीलीभीत में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो
लोकेशन : पीलीभीत
पीलीभीत जनपद में उ0प्र0 दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद पीलीभीत के राजकीय ड्रमंड इंटर कॉलेज में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी पर सायरन ध्वनित किया गया, जिसके बाद तत्काल विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैकआउट किया गया। सायरन बजते ही नागरिकों ने सुरक्षित स्थानों व शेल्टरों में शरण ली।
अभ्यास के दौरान हवाई हमले में घायल हुए लोगों के रेस्क्यू हेतु सुरक्षा बल, आपदा मित्र एवं चिकित्सीय टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
चेतावनी समाप्त होने पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने फायर एक्सटिंगुशर से छोटी आग पर काबू पाया, जबकि फायर सर्विस द्वारा टेंडर वाहन से बड़ी आग बुझाने का अभ्यास किया गया। खतरा टलने पर ऑल क्लीयर सायरन दो मिनट तक बजाया गया।
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा या युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारियों का अभ्यास करना है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, अपर जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर सहित अनेक अधिकारी व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट






