शहीद कुटी तिलहर पर भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह 34वें दिन भी जारी, प्रशासन को सौंपा गया स्मरण पत्र
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii पप्पू अंसारी @ कटरा/
तिलहर।
भारतीय कृषक दल के बैनर तले शहीद कुटी तिलहर में चल रहा सत्याग्रह शुक्रवार को 34वें दिन भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहा। किसानों और आम जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सत्याग्रहकारियों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) एवं खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को स्मरण पत्र सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।
सत्याग्रह स्थल पर मौजूद वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही यह भी घोषणा की गई कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सत्याग्रह स्थल पर ही मनाया जाएगा, जिससे प्रशासन का ध्यान जनता की मूलभूत समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके।
सत्याग्रह के दौरान प्रमुख मांगों में छुट्टा गाय और सांडों की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि आवारा गौवंश के कारण किसानों की फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं और आम नागरिकों का आवागमन भी खतरे में पड़ गया है।
इसके अलावा
सलेमपुर से खैरपुर मार्ग की मरम्मत,
दोशपुर–रतनपुर–रजपुरा–फाजीलपुर होते हुए तिलहर तक सड़क के डामरीकरण,
खैरपुर चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण,
तिलहर बस अड्डा तक बस संचालन,
बिरियाबाबा रोड को नो पार्किंग जोन घोषित करने,
कटरा में किसान मंडी निर्माण,
कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव
जैसी मांगें प्रमुख रूप से उठाई गईं।
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव ‘जनसेवक’ ने कहा कि तहसील स्तर पर अधिकारियों द्वारा जनता की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी की घटनाओं में थाना पुलिस केवल खानापूर्ति करती है। साथ ही खैरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारू संचालन की भी मांग उठाई गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धान खरीद में एमएसपी को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने में विफल साबित हो रहा है।
सत्याग्रह में विश्राम सिंह, राकेश सिंह, भानुप्रताप गंगवार, दिनेश पाल, नन्हे लाल, आनंद शर्मा, सुनील सिंह, विजय पाल सिंह आर्य, संजय शर्मा, बलवीर सिंह, अमरपाल, ज्ञानेश सिंह, सोनू मिश्र, अशोक कुमार, ऋषिपाल सिंह, राज सिंह, शाहनवाज हुसैन व छुट्टन हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।






