पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देश पर बाइक चोरी में दर्ज मुकदमें का शौरिख पुलिस ने किया खुलाशा, 2 बाइकों समेत चार अभियुक्त अरेस्ट किए
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस द्वारा
थाना सौरिख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/2024 धारा 379/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुये मुकदमे से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.जुबैर पुत्र आशीफ उम्र करीब 25 वर्ष 2.संजय पुत्र सुरेश उम्र करीब 25 वर्ष 3.राजकुमार पुत्र दिवारीलाल उम्र करीब 25 वर्ष 4.अमित पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण मो0 बौद्धनगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को
मय दो मोटरसाइकिल नं0 UP74AH5104 होन्डा शाइन मोटर साइकिल नं0 UP74AF6597 स्पेण्डर प्लस हीरो रंग काला मय 17500/- रुपये के साथ गिरफ्तार कर व उक्त माल वरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1.जुबैर पुत्र आशीफ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो0 बौद्धनगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
मु0अ0सं0 255/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज
2.संजय पुत्र सुरेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो0 बौद्धनगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
मु0अ0सं0 255/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज
3.राजकुमार पुत्र दिवारीलाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो0 बौद्धनगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
मु0अ0सं0 255/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज
4.अमित पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो0 बौद्धनगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
मु0अ0सं0 255/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज
बरामदगी-
दो अदद मोटरसाइकिल
1.गाड़ी नं0 UP74AH5104 हाण्डा शाइन 125CC रंग काला
2.मोटर साइकिल नं0 UP74AF6597 स्पेण्डर प्लस हीरो रंग काला
3.नगद कुल 17500/- रुपये बरामद हुये ।
अभियुक्त जुबेर से 5000/- रुपये व अभियुक्त संजय से 4500/- रुपये व अभियुक्त राजकुमार से 3000/- रुपये व अभियुक्त अमित से 5000/- रुपये बरामद हुए ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.SHO सौरिख सचिन कुमार सिंह
2.उ0नि0 राजकुमार गौतम
3.उ0नि0 राकेश कुमार पटेल
4.हे0कां0 352 दौलतराम
5.कां0 485 कार्तिक तोमर