तिलहर में केक कटकर मनाई गई श्री शनिदेव जयंती, विशाल भंडारे का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में श्री शनिदेव जयंती के अवसर पर नगर के विश्व विख्यात नवग्रह एवं बारह राशि समन्वय मंदिर पर पूजा अर्चना की गई । केक काटकर श्री शनिदेव को अर्पण किया गया ।
तदोपरांत विशाल भंडारा किया गया । नगर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में श्री गीता मंदिर परिसर में स्थित नवग्रह एवं बारह राशियों के समन्वय मंदिर के संस्थापक सदस्य पंकज सहनी के सानिध्य में गुरुवार को श्री शनिदेव मंदिर में सायं सात बजे पूजन अर्चन के बाद विशेष महा आरती की गई ।
इसके बाद एक विशाल केक कटकर शनिदेव को भोग अर्पण किया गया । तदोपरांत भंडारा किया गया । जो देर रात तक चला । कार्यक्रम में डॉ शरद खंडेलवाल , डॉ ब्रजेंद्र गुप्ता ,पंडित नवनीत शर्मा , राजेश कश्यप , सुधीर अरोड़ा , मनोज प्रबल , अमुक सक्सेना राजाराम दीपक अनुराग मिश्रा संजय मिश्रा विवेक कुमार अंशु अमित विवेक शर्मा आशीष अरोड़ा , गुरुचरण अरोड़ा ,
संजय गुप्ता , कमलेश गुप्ता , अरविंद शर्मा , सतीश गुप्ता , संजय मिश्रा , अरुण यादव चैनू , ममतेश गुप्ता , अमित गुप्ता , सुमित गुप्ता , गोपी अरोड़ा , सुरेंद्र सिंहल , भोगेंद्र सिंह , प्रदीप गुप्ता , सुमित गुप्ता , रामकुमार गुप्त पप्पू , जय प्रकाश द्विवेदी , राजेश गुप्ता ,
छोटे लाल बाथम , इश्वरचंद अरोड़ा , बंटू अरोड़ा , हैप्पी अरोड़ा , ज्ञानचंद अरोड़ा , संजीव सिंह , सत्य प्रकाश आर्य , राकेश सचदेव , प्रदीप अरोड़ा , रिंकू गुप्ता , इस मौके पर भारी संख्या में महिला भक्त भी शामिल रहीं ।