मुरादाबाद से लखनऊ जाते समय एसीजेएम की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त हुई
टेन न्यूज़ !! १२ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर,मुरादाबाद से लखनऊ जाते समय एसीजेएम की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।नेशनल हाईवे स्थित बिजली पावर हाउस के सामने मुरादाबाद के एसीजेएम अंकित वर्मा अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे।
तभी नेशनल हाईवे पर बिजली पावर हाउस के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने भाग रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।