• Thu. Nov 21st, 2024

लूट की घटना का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, मोबाइल लूट कर भागने वाले 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Mar 2, 2024
54 Views

लूट की घटना का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, मोबाइल लूट कर भागने वाले 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! 02 मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, मोबाइल लूट कर भागने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज विष्णुकान्त तिवारी के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.03.2024 को थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1.शाहबाज पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर 2. जीशान पुत्र रमजानी निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर कानपुर नगर को लूटे गए मोबाइल एवं अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 29.02.2024 को वादी श्री आशीष मिश्र पुत्र स्व0 विद्याशंकर मिश्र नि0 मोहल्ला नखासा थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज की लिखित तहरीर बाबत दिनांक 28.02.2024 को समय 13.30 बजे काले रंग की बाइक पर सवार दो युवको द्वारा वादी की पुत्री प्राज्ञी का वन प्लस मोबाइल छीन लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 132/2024 धारा 392 भादवि बनाम काले रंग की बाइक सवार दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ ।

आज दिनांक 01.03.2024 को उ0नि0 श्री अजब सिंह, उ0नि0 शेखर सैनी मय हमराह पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भूतनाथ मन्दिर से 100 मी0 आगे अडंगापुर रोड के पास से अभियुक्त शाहबाज पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर को मय लूट के मोबाइल व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त जीशान पुत्र रमजानी निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर कानपुर नगर को एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगो के द्वारा काले रंग की मोटर साइकिल से दिनांक 28.02.2024 को दोपहर में मलिक काम्प्लेक्स के सामने सड़क पर आटो में बैठी एक लड़की से मोबाइल लूटा गया था । लूटे गए मोबाइल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 132/2024 मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई एवं अभियुक्तगण शाहबाज व जीशान से अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज पर क्रमश: मु0अ0सं0 139/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहबाज उपरोक्त व मु0अ0सं0 140/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जीशान उपरोक्त पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-

01.शाहबाज पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष।
02.जीशान पुत्र रमजानी निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 22 वर्ष।

आपराधिक इतिहास शाहबाज पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर:-
01.मु0अ0सं0 124/23 धारा 323, 335, 504, 506 भादवि थाना बिल्हौर कानपुर नगर
02.मु0अ0सं0 132/24 धारा 392/411 भादवि भादवि थाना कोतवाली कन्नौज
मु0अ0सं0 139/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

आपराधिक इतिहास जीशान पुत्र रमजानी निवासी मोहल्ला सरोजनी नायडू नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर:-
01.मु0अ0सं0 132/24 धारा 392/411 भादवि भादवि थाना कोतवाली कन्नौज
02 मु0अ0सं0 140/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

बरामदगी का विवरण :-

एक अदद मोबाइल वन प्लस कम्पनी हरे रंग का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 132/24 )
एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर अवैध (सम्बन्धित मु0अ0सं0 139/24 )
एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर अवैध (सम्बन्धित मु0अ0सं0 140/24)
घटना मे प्रयुक्त काले रंग की मोटरसाइकिल हाण्डा साइन पंजीकरण सं0 UP78GW6206

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

01.प्र0नि0 विष्णु कान्त तिवारी
02.उ0नि0 अजब सिंह
03.उ0नि0 शेखर सैनी
04.का0 783 सुनील कुमार
05.का0 813 आशिक अली
थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed