जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित
टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों के सत्यापित मो०नं० 05 जुलाई 2024 तक फीड किये जाने एवं पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं के आधार प्रमाणीकरण एवं मो०नं० प्रमाणीकरण का कार्य एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
डीएम ने कम प्रगति वाली परियोजनाओं को 02 दिवस के भीतर प्रगति किये जाने के निर्देश दिये। पोषण ट्रैकर ऐप पर फीडिंग नही कर पाने वाली/कार्य में रूचि नही लेने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों को चिन्हित कर मानदेय रोकने / सेवा समाप्ति की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अनारम्भ आंगनबाडी केन्द्रों पर एक सप्ताह के भीतर आंगनबाडी केन्द्र निर्माण कार्य आरम्भ किया जाए।
उन्होंने जनपद में 01 जुलाई 2024 से आरम्भ हो रहे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, डायरिया रोको अभियान एवं सम्भव अभियान में समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों की सक्रिय भागीदारी एवं अति कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर टीकाकरण सत्रों में उनकी स्वास्थ्य जाँच कराये जाने तथा आवश्यकतानुसार उन्हें स्वास्थ्य विभाग / आर०बी०एस०के० टीम की सहायता से जिला चिकित्सालय (एन०आर०सी०) में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्याे की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजर, सीडीपीओ एवं अधिकारी/कर्मचारी कार्यक्षेत्र के मुख्यालय पर ही निवास करें।
आकस्मिक रूप से अधिकारी कर्मचारी की लोकेशन ली जाएगी। उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिए कि बच्चों को पोषाहार समय से पूरा वितरित कराएं। आधार सीडिंग कार्य की गति बढ़ाई जाए। खराब प्रगति वाले सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस दिये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ को अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वह अपना कार्य अच्छे ढंग से कर सके।
उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिए कि विभाग को अच्छे ढंग से सक्रिय कर, कार्य की गति बढ़ाएं।
इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार, जिलापूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, सहायक अभियन्ता जल निगम, यूनिसेफ, यू०एन०डी०पी० प्रतिनिधि सहित, सभी परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना अधिकारी / प्रभारी एवं मुख्य सेविका उपस्थित रहे।