जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत की गयी
टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया गया।
सड़क दुर्घनाओं में मृतकों की संख्या में कमीं लाने हेतु यातायात नियमों का पालन न करने वाले जैसे-03 सवारी, बिना हेल्मेट वाले दुपहिया वाहनों एवं बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, ड्रंकेन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने तथा क्षमता से अधिक सवारी/भार वाले डग्गामार वाहनों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा समय-समय स्कूलों / विद्यालयों अथवा मुख्य चौराहों पर गोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद में संचालित स्कूलों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत बच्चे लाने-जे जाने हेतु जाली लगे ई-रिक्शा का ही प्रयोग करने, हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबन्धित करने एवं उनके संचालन हेतु रोडमैप / रूट निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया तथा पुलिस विभाग एवं मार्ग निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये जनपद के मुख्य मार्गों पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुधार कार्य कराये जाये।
प्राइवेट वाहनों में हूटर, प्रेशर हॉर्न हटवाने के करवाई की जाए। उन्होंने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने व प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, सहायक उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसबी पाण्डे, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।