52 Views
मेरठ के समस्त शिक्षक संकुल ने खंड शिक्षा अधिकारी सरूरपुर खुर्द मेरठ को दिया सामूहिक त्यागपत्र
टेन न्यूज़ !! १६ जुलाई २०२४ !! अश्वनी कुमार, जिला ब्यूरो, मेरठ
पूरे उत्तर प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों का डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध चल रहा है और अधिकारी गण शिक्षण कार्य में बाधा डाल रहे हैं
इसी के सापेक्ष हम सभी शिक्षण संकुल इस ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं जिसमें चन्दर वैद, खुशबू ,मोना यादव, मीनू कुमारी वर्मा गौरव भारद्वाज, संजय, अरविंद कुमार, अरुण दास, सुनील कुमार,
अमृता कुमारी, राजेश कुमार, मौ0 नौशाद, सेहंसर पाल, प्रियंका शुक्ला, सुभाष चंदना, अंकुर कुमार, विजय कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह, नीरज कुमार शर्मा रेनू, कल्पना यादव, शिप्रा केसरी, देवेंद्र कुमार रवि मिश्रा आदि शामिल रहे ।