व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा को एसपी ने लगाए रैंक प्रतीक मीरानपुर कटरा नगर की गलियों में ठेकेदार का उत्पात, सराय मोहल्ले की सड़क बनी मुसीबत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 178 जोड़ों का भव्य विवाह सम्पन्न, नवदंपतियों को वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिया आशीर्वाद भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन पुलिस लाइंस कन्नौज में “पुलिस झंडा दिवस” का गरिमामय आयोजन, एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने फहराया पुलिस ध्वज, पढ़कर सुनाया डीजीपी का संदेश
---Advertisement---

कन्नौज जिलाधिकारी की पहल से कुपोषित बच्चे हो रहे है सुपोषित, बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, पैसा व खिलौना भेंट किये

By Ten News One Desk

Published on:

173 Views

कन्नौज जिलाधिकारी की पहल से कुपोषित बच्चे हो रहे है सुपोषित, बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, पैसा व खिलौना भेंट किये



टेन न्यूज़ !! २३ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी की पहल से कुपोषित बच्चे हो रहे है सुपोषित। कुपोषण मुक्त अभियान के अन्तर्गत सैम बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, पैसा व खिलौना किये जा रहे भेंट।

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय कन्नौज में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि केन्द्र में 10 सैम बच्चे भर्ती हैं, जिसमें से 03 सैम बच्चे 14 दिन रहने के पश्चात् स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सैम बच्चों की माताओं को बर्तन/साड़ी एवं खिलौने आदि उपहार स्वरूप भेंट किये।

श्री शुक्ल ने कहा कि अतिकुपोषित जो बच्चे होते है, हमारी ग्राम की आॅगनवाडी कार्यकत्री एंव सुपरवाइजर द्वारा घर-घर जाकर अतिकुपोषित बच्चों को सभी पैरामीटर से चिन्हित कर विभाग में सूचना देती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ऐसे चिन्हित बच्चों को एनआरसी वार्ड तक लाने व ले जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एम्बुलेंस का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे कुपोषित बच्चों को एनआरसी वार्ड में भर्ती कर उन्हें सुपोषित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जिला अस्पताल के साथ ही छिबरामऊ व मेडिकल कालेज में भी एनआरसी वार्ड संचालित कराया जाना प्रस्तावित है।

जिला अस्पताल द्वारा जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी की नवीन पहल के तहत वार्ड में भर्ती सैम बच्चों की माताओं के खाते में 700.00 रू0 की धनराशि का भुगतान एवं बर्तन, साड़ी एवं खिलौने भेट किये जाते है। इस प्रकार दिनांक 03.10.2023 से 23.07.2024 तक कुल 90 बच्चे पोषण पुनर्वास केन्द्र में 14 दिन रहने के पश्चात् डिस्चार्ज हुये हैं, उन सभी सैम बच्चों की माताओं को बर्तन, साड़ी एवं खिलौने उपहार स्वरूप भेंट किये गये। इसके अतिरिक्त 02 सैम बच्चों को बाल विकास परियोजना शहर से तथा जिला अस्पताल की ओ0पी0डी0 से 01 सैम बच्चा भर्ती कराया गया, जिससे पुनः सैम बच्चों की संख्या 10 हो गयी है, एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में आरक्षित 10 बेड पूर्ण रूप से भर गये हैं ।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुपरवाइजर, चिकित्सक व नर्स, आॅगनवाडी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे

कन्नौज जिलाधिकारी की पहल से कुपोषित बच्चे हो रहे है सुपोषित, बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, पैसा व खिलौना भेंट किये

Published On:
---Advertisement---
173 Views

कन्नौज जिलाधिकारी की पहल से कुपोषित बच्चे हो रहे है सुपोषित, बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, पैसा व खिलौना भेंट किये



टेन न्यूज़ !! २३ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी की पहल से कुपोषित बच्चे हो रहे है सुपोषित। कुपोषण मुक्त अभियान के अन्तर्गत सैम बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, पैसा व खिलौना किये जा रहे भेंट।

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय कन्नौज में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि केन्द्र में 10 सैम बच्चे भर्ती हैं, जिसमें से 03 सैम बच्चे 14 दिन रहने के पश्चात् स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सैम बच्चों की माताओं को बर्तन/साड़ी एवं खिलौने आदि उपहार स्वरूप भेंट किये।

श्री शुक्ल ने कहा कि अतिकुपोषित जो बच्चे होते है, हमारी ग्राम की आॅगनवाडी कार्यकत्री एंव सुपरवाइजर द्वारा घर-घर जाकर अतिकुपोषित बच्चों को सभी पैरामीटर से चिन्हित कर विभाग में सूचना देती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ऐसे चिन्हित बच्चों को एनआरसी वार्ड तक लाने व ले जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एम्बुलेंस का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे कुपोषित बच्चों को एनआरसी वार्ड में भर्ती कर उन्हें सुपोषित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जिला अस्पताल के साथ ही छिबरामऊ व मेडिकल कालेज में भी एनआरसी वार्ड संचालित कराया जाना प्रस्तावित है।

जिला अस्पताल द्वारा जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी की नवीन पहल के तहत वार्ड में भर्ती सैम बच्चों की माताओं के खाते में 700.00 रू0 की धनराशि का भुगतान एवं बर्तन, साड़ी एवं खिलौने भेट किये जाते है। इस प्रकार दिनांक 03.10.2023 से 23.07.2024 तक कुल 90 बच्चे पोषण पुनर्वास केन्द्र में 14 दिन रहने के पश्चात् डिस्चार्ज हुये हैं, उन सभी सैम बच्चों की माताओं को बर्तन, साड़ी एवं खिलौने उपहार स्वरूप भेंट किये गये। इसके अतिरिक्त 02 सैम बच्चों को बाल विकास परियोजना शहर से तथा जिला अस्पताल की ओ0पी0डी0 से 01 सैम बच्चा भर्ती कराया गया, जिससे पुनः सैम बच्चों की संख्या 10 हो गयी है, एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में आरक्षित 10 बेड पूर्ण रूप से भर गये हैं ।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुपरवाइजर, चिकित्सक व नर्स, आॅगनवाडी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment