• Fri. Oct 18th, 2024

 गुरसहायगंज पुलिस द्वारा युवक की “हत्या” कर शव को ट्यूबबेल की हौद मे फेंकने वाले वांछित चल रहे 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Aug 1, 2024
69 Views

 गुरसहायगंज पुलिस द्वारा युवक की “हत्या” कर शव को ट्यूबबेल की हौद मे फेंकने वाले वांछित चल रहे 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! 01 अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा “हत्या” के मुकदमे मे वांछित चल रहे 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 02.07.2024 को समय करीब 06.00 बजे शाम थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मझपुर्वा मे पप्पू की बगिया मे बने ट्यूबबेल की पुलिया (पानी की हौदी) मे आफताब पुत्र अलमशाद निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का शव पडा मिलने पर वादी श्री अलमशाद पुत्र स्व0 अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज द्वारा थाना गुरसहायगंज पर दिनांक 02/07/2024 को मु0अ0सं0 417/2024 धारा 103(1) B.N.S बनाम अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था

जिसमे विवेचना के क्रम मे संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण 1.सोनू उर्फ रफीउद्दीन पुत्र तसरुद्दीन निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जपनद कन्नौज 2.राजन उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जपनद कन्नौज हाल निवासी मोहल्ला मुजाहिदनगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज 3.राजा अली पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम खांडेदेवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का नाम प्रकाश मे आया ।

आज दिनांक 01/08/2024 को अभियुक्तगण 1.सोनू उर्फ रफीउद्दीन पुत्र तसरुद्दीन उपरोक्त 2.राजन उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन उपरोक्त 3.राजा अली पुत्र मुजफ्फर अली उपरोक्त को डुंडवाबुजुर्ग तिराहे के पास से समय करीब 06.50 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 61/238/3(5) B.N.S की वृद्धि किया गया विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण :-

पूछताछ से अभियुक्त सोनू उर्फ रफीउद्दीन ने बताया की हम दो भाई व एक बहन हैं मै अपने घर मे सबसे बडा हूँ मेरे पिता तसरुद्दीन की करीब 09 वर्ष पूर्व बिजली का करण्ट गलने से मृत्यु हो गयी थी मेरी माँ सोनी उर्फ तरुन्नुम है मेरे ही पडोस मे आफताब पुत्र अलमसार रहता था । आफताब मुझे घर पर ट्यूशन पढाने आता था इसी बीच आफताब के सम्बन्ध मेरी माँ सोनी उर्फ तरुन्नुम से हो गये यह सिलसिला करीब 5 – 6 वर्षों से चल रहा था मैने इनको कई बार आपत्तिजनक स्थिति मे भी देख लिया था । यह बात पूरे गांव व मोहल्लों मे फैल गयी ।

गांव के लोग मुझे तरह तरह के ताने मार रहे थे जिससे मैं तंग व परेशान हो गया था । मैने यह बात अपने ताऊ के लडके राजन उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन व मामा राजा अली पुत्र मुजफ्फर अली को बताया तथा मैने आफताब को काफी समझाया लेकिन वह नही माना । मेरी गैर मौजदूगी मे आफताब मेरे घर आता था तथा काफी समय तक मेरी मम्मी के साथ रहता था । मुझे यह बात अच्छी नही लग रही थी मेरे मन मे आफताब को जान से मारने की बात आ रही थी । तब मेने तथा मेरे ताउ के लडके राजन उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन व मामा राजा अली पुत्र मुजफ्फर अली ने आफताब को मारने की योजना बनाकर साजिश रची ।

साजिश के तहत मैने आफताब को दिनांक 01.07.2024 की रात्रि मे करीब 09.00 बजे फोन करके शराब पीने के लिए बुलाया और मै तथा राजन उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन व मामा राजा अली पुत्र मुजफ्फर अली ने आफताब को साथ लेकर गावं के पास ही पप्पू की बगिया मे शराब पीने के लिए ले गये ।

तथा जब आफताब थोडा नशे मे हो गया तो मैने राजन उर्फ कमालुद्दी और राजा अली को काम करने का इशारा कर दिया इसके बाद राजन उर्फ कमालुद्दीन ने आफताब के हाथ पकड लिये तथा मामा राजा अली पुत्र मुजफ्फर अली ने आफताब के पैर पकड लिये तथा मैने पीछे जाकर पास ही पडे एक नूकीले पत्थर के टूकडे से आफताब के सिर मे पत्थर से कई वार किये जब हमे विश्वाश हो गया कि आफताब मर गया है तो हमने उसका शव छूपाने के लिए पास बनी टूयेबैल की हौदी मे डाल दिया था और मैने सिम को तोडकर फेक दिया था हम तीनो लोग फरार हो गये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-

1.सोनू उर्फ रफीउद्दीन पुत्र तसरुद्दीन उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जपनद कन्नौज ।
2.राजन उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जपनद कन्नौज हाल नि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *