• Fri. Nov 22nd, 2024

SHahjahanpur News: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bytennewsone.com

Aug 13, 2024
50 Views

SHahjahanpur News: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



टेन न्यूज।। 13 अगस्त 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा यात्रा रैली को हरी झण्डा दिखाकर रवाना किया।

तिरंगा यात्रा रैली खिरनीबाग स्थित शहीद स्तम्भ होते हुये, शहीद उद्यान पर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त कॉलेजों, विद्यालयों, संस्थानों एवं संगठनों द्वारा हर घर तिरंगा अंतर्गत तिरंगा यात्रा रैली निकाली जा रही है इसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन को याद रखने एवं श्रद्धा रखने के लिए देशभक्ति के प्रति तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए शहीदों के प्रति सम्मान तथा कैसे स्वतंत्रता मिली है, के भाव जागृत करने के लिए ऐसी रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी छत ऐसी ना हो जिस पर तिरंगा ना फहरे, हर घर में तिरंगा फहराया जाए,

इसमें सभी नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि देश के अमर शहीदों एवं बलिदानों को नहीं भुला सकता है। अमर शहीदों की याद में व तिरंगा देश की आन, बान व शान का संदेश देते हुए एक तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डीओ फूड चंद्रशेखर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो० खालिद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed