कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त शाहबाज की गोली लगने से हुयी मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाँच में घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य /अभिकथन प्रस्तुत करने की सूचना जारी
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
उप जिला मजिस्ट्रेट, तिलहर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आलोक गुप्ता पुत्र सुधीर गुप्ता निवासी मो० बाजार कस्बा कटरा के घर में चोरी लूट के इरादे में घुसे बदमाशों द्वारा आलोक गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया था जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। घटना से सम्बन्धित अभियुक्त शाहबाज को मौके से लोगों द्वारा मार पीट कर पकड़ा था
जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना कटरा में बनाम शाहबाज पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात सगीर खॉ डभौरा वाले पुत्र अज्ञात निवासी डभौरा शाहजहाँपुर एवं 8-10 अन्य अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा द्वारा सम्पादित की जा रही है।
अभियुक्त को रिमाण्ड कराने हेतु मा० न्यायालय जनपद शाहजहाँपुर ले जाते समय ग्राम बतलेया के पास अचानक सड़क पर गायों का झुंठ सामने आ जाने तथा वाहन चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर अचानक मौका पाकर भागने तथा पुलिस बल पर फायरिंग तथा जवाब में पुलिस बल द्वारा फायरिंग के दौरान अभियुक्त को गोली लगने से हुयी मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट तिलहर को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।
उपरोक्त मजिस्ट्रीयल जाँच प्रश्नगंत घटना के सम्बन्ध में यदि कोई अपना साक्ष्य / अभिकथन प्रस्तुत करने से अवशेष रह गया है तो वह दिनाँक 22.08.2024 से दिनाँक 28.08.2024 तक कार्यालय समयानुसार किसी भी कार्य दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट तिलहर के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।