इंसाफ के दर दर भटक रहा पीड़ित, नहीं मिला न्याय, कानूनी कार्रवाई की मांग
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पीड़ित धर्मपाल पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी सरसई तहसील तिर्वा दर-दर भटक रहा नहीं मिला इंसाफ कानूनी कार्रवाई की मांग ! आपको बताते चलें ग्राम पंचायत सरसई का मूल निवासी है उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए और कहा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की दबंग लोग बृजेंद्र उर्फ बाबू छोटेलाल शिवपाल पुत्र गढ़ किशन लाल मूलचंद वशिवम पुत्रगढ़ शिवपाल आदि लोग दबंग व्यक्ति हैं
पीड़ित ने बताया सरकारी संपत पर भी दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है आगे कहा खेत के कुछ हिस्से में डी सी पी भरी हुई युक्त दबंग लोगों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है जो बना बनाया प्लांट है जिस पर दूसरी जगह पर भी कोशिश कर रहे हैं किसी तरीके से कब्जा हो जाए आगे पीड़ित ने कहा कि हमारी धान की फसल को नष्ट कर दिया जब पीड़ित ने मना किया तब जान से मार देने की धमकी दी है
धर्मपाल ने आगे कहा ग्राम समाज की जमीन पर नाजायज कब्जा भी कर रखा है जब टुडे इवेंट न्यूज़ की टीम गांव मैं हकीकत जानने के लिए पहुंची तब ग्रामीणों ने भी सहमत जताई राघवेंद्र कुमार शंकर प्रमोद कुमार रामशरण रामशंकर परशुराम रामवीर बृजमोहन प्रेम शंकर मानसिंह अर्जुन सिंह निलेश कुमार आदि लोग ने अपनी सहमत जताई
अब देखना यह होगा खबर प्रकाशन होने के बाद क्या प्रशासन सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवा पाएंगे या नहीं और पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं या फिर प्रशासन अपना पल्ला झाड़ लेगा