गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर में संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह में डॉक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि संस्कृत के सुगम बोध के लिए प्राचीन व्याकरण का ज्ञान आवश्यक है
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर में संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह में डॉक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि संस्कृत के सुगम बोध के लिए प्राचीन व्याकरण का ज्ञान आवश्यक है।
मनोज कुमार गौतम ने कहा कि संस्कृत के ज्ञान से हिंदी भाषा में विशेष योग्यता प्राप्त होती है। प्रणव आर्य ने कहा कि संस्कृत जीवन दर्शन है। जीवन के सर्वांगीण विकास के सूत्र संस्कृत में ही हैं। अवसर पर संस्कृत कथा कथन प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम, आरब ने द्वितीय,राजवीर ने तृतीय एवं शिवम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
छात्रों ने सामूहिक वेद पाठ, श्लोक पाठ, सूत्र पाठ का सस्वर वाचन कर सभी को आह्लादित कर दिया। आचार्य ने सभी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समापन पर सभी छात्रों ने परस्पर संस्कृत में वार्तालाप करने का संकल्प लिया।