• Fri. Nov 22nd, 2024

तिलहर के स्कूलों में कान्हा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Bytennewsone.com

Aug 25, 2024
41 Views

तिलहर के स्कूलों में कान्हा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया



टेन न्यूज।। 25 अगस्त 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर कृष्ण जन्म अष्टमी पर्व से दो दिन पूर्व नगर एंव ग्रमीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थाओं में कान्हा जन्म पर्व हर्ष उल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर स्कूल कालेज के वाल कलाकारों ने मनमोहक झांकियों के कृष्णा राधा व भगवान कृष्ण के वाल सखाओं की लीलाओं का अत्यंत रोचक मनोहारी प्रस्तुति करण किया!

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विधा मंदिर इन्टर कालेज एंव तिलहर ब्लॉक के ग्राम कुआडांडा कम्पोजिट विधालय में शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में वाल कलाकारों द्वारा कन्हा जन्म व वाल लीलाओं का मंचन किया जिसमें बहिनों ने भजन गाये और कान्हा जन्म दिवस पर नृत्य प्रस्तुत किया

तथा भैय्या सार्थक ने हारमोनियम पर भजन सुनाया तथा इंग्लिश मीडियम के छात्रों ने भगवान कृष्ण के जन्म दिवस पर ऊंचाई पर गोपियों द्वारा रखी माखन मटकी को को प्राप्त करने के लिए उस काल में कृष्ण व कृष्ण के वाल सखाओं के माखन के लिए किये गये के दौरान मटकी टुटने व माखन गिरने मनोहारी लीला का किया!

कार्यक्रम में एक नई पहल के तहत कालेज के प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कृष्ण के जीवन का चित्रण करते बताया कि किस उम्र में भगवान ने किन-किन राक्षसों का वध किया!
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक शिवकुमार तिवारी उप प्रमुख अमित शर्मा शिवम शर्मा उपस्थित रहे !

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने विधालय के भैया बहिनों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी ! नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्म अष्टमी से पूर्व राधा कृष्ण स्वरूप वेश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी !

जिसमें प्राइमरी में सूर्याश प्रथम उत्कर्ष राजपूत द्वितीय आराध्या तृतीय तथा जूनियर वर्ग में पावनी ने प्रथम, भारती ने द्वितीय तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!

तिलहर ब्लॉक के ग्राम कुआडांडा के कम्पोजिट विधालय में कृष्ण जन्म अष्टमी पर्व विधालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण राधा के वाल स्वरूप की झांकियां व नृत्य गीत प्रस्तुत किये !

इसके अलावा आर पी सिंह पब्लिक स्कूल चौहटिया में भी नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमो के साथ कृष्ण जन्म पर्व मनाया इस पर स्कूल के प्रबन्धक अवनीश सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कृष्ण जन्म अष्टमी की बधाई दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed