जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति बैठक की आयोजित
टेन न्यूज।। 25 अगस्त, 2024 ।। प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि कहा कि सभी विभाग जहाँ-जहाँ पर वृक्षारोपण किया है उस स्थान का भ्रमण कर यह देख लें कि रोपित वृक्ष सूखे तो नहीं है l
अगर कही पर सूख गये है तो उसके स्थान पर नया वृक्ष रोपित किया जाए l इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी वृक्ष रोपित किए जाएं,उसकी फीडिंग मेरी लाइफ पोर्टल पर की जाये l
उन्होंने नगर पालिकाओं में न्यूनतम एक एकड़ भूमि चिन्हित कर उपवन योजना के तहत वृक्षारोपण की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा है कि आपात कालीन स्थिति में वन्य जीवों को पकड़ने संबंधी दूरभाष नम्बर-प्रभागीय वनाधिकारी -7839435382, स्टेनो/शाखा प्रभारी-7839435302, क्षेत्रीय वन अधिकारी, कन्नौज-7839434427,क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसहायगंज- 9761468428,क्षेत्रीय वन अधिकारी
छिबरामऊ-9838980638 का है l कोई भी आम नागरिक
सर्प आदि वन्य जीवों को पकड़वाने हेतु उल्लिखित नंबरो पर कॉल कर समस्या से निदान पा सकता है l
श्री शुक्ल ने बायो मेडिकल वेस्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि मेडिकल वेस्ट का निस्तारण मानक के अनुसार किया जाए l उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-वेस्ट निस्तारण पर प्रभावी कार्यवाही करें l
कहा कि कुछ गंगा ग्रामों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ हो गया है इस संबंध में गांव के नागरिकों को जागरूक किया जाए l
कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर स्वच्छता का एक अभियान चलाया जाए l उन्होंने कहा कि मेहंदीघाट स्थिति गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी की जाये l कहा की दुकानदार स्वयं जागरूक हो जाए तो गंदगी नहीं फैलेगी l उन्होंने कहा कि सोभा तभी है जब सब स्वच्छता होगी l उन्होंने अरिन्द नदी का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन समिति की आयोजित बैठक के दौरान प्रस्तावित जनपद-कन्नौज में प्राचीन उद्यालक ऋषि आश्रम का विकास एवं सौन्दर्याकरण कार्य तथा लाख बहोशी पक्षी विहार का विकास और सौन्दर्याकरण कार्य व माँ अन्नपूर्णा देवी मंदिर तिर्वा का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्याकरण कार्य और वि०ख० तालग्राम के ग्राम सकरवारा वगुलियाई स्थित बजरंग बली मंदिर के पर्यटन विकास पर गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षु सुश्री स्मृति मिश्रा, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी,आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l
================-=
जिला सूचना कार्यालय जनपद कन्नौज द्वारा प्रसारित l