कन्नौज पुलिस द्वारा इमाम चौक पर झण्डा लगाकर दूसरे धर्म/समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं माहौल खराब करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा इमाम चौक पर झण्डा लगाकर दूसरे धर्म/समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं माहौल खराब करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा इमाम चौक पर झण्डा लगाकर एक विशेष धर्म/समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं माहौल खराब करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण :- आज दिनांक 26.08.2024 को मो0 शहजाद खलीफा पुत्र मो0 कय्यूम निवासी मो0 मीर वैश्य टोला थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज ने अभियुक्त अभि त्रिपाठी पुत्र रंजीत उर्फ बबलू त्रिपाठी निवासी मो0 हरदेवगंज थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज द्वारा एक विशेष धर्म/समुदाय की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाने के उद्धेश्य से मो0 मीर वैश्य टोला स्थित इमाम चौक पर दूसरे धर्म का झण्डा लगा देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0स0- 722/24 धारा -299 BNS बनाम अभि त्रिपाठी उपरोक्त के विरूद्द पंजीकृत किया गया है। आज दिनांक 26.08.2024 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अभि त्रिपाठी पुत्र रंजीत उर्फ बबलू त्रिपाठी निवासी मो0 हरदेवगंज थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज को सुल्तापीर की मजार इदगाह रोड पर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अभि त्रिपाठी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
1. अभि त्रिपाठी पुत्र रंजीत उर्फ बबलू त्रिपाठी निवासी मो0 हरदेवगंज थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभि त्रिपाठी पुत्र रंजीत उर्फ बबलू त्रिपाठी निवासी मो0 हरदेवगंज थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज :-
(1) मु0अ0सं0 769/22 धारा 147/225/332/353/511 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज
(2) मु0अ0सं0 794/22 धारा 147/148/149/307/323/504/506/34/395 भादवि0 थाना कोतवाली कन्नौज
(3) मु0अ0सं0 796/2022 धारा 147/323/504/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज
(4) मु0अ0सं0 898/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज
(5) मु0अ0सं0 205/23 धारा 353/323/332/504/506/436 भादवि0 थाना कोतवाली कन्नौज
(6) मु0अ0सं0 206/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज
(7) मु0अ0सं0 722/24 धारा 299 भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना कोतवाली कन्नौज
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
(1) प्र0निरी0 जयप्रकाश शर्मा थाना कोतवाली कन्नौज
(2) उ0नि0 अजब सिंह थाना कोतवाली कन्नौज
(3) का0 विवेक कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
(4) का0 मयंक कुमार थाना कोतवाली कन्नौज