तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा की मेहनत लाई रंग, ढकिया तिवारी और तिलहर में बनेंगे होम्योपैथिक अस्पताल
टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
प्रदेश सरकार से मिली मंजूरी तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा का प्रयास रंग लाया।उत्तर प्रदेश शासन से 2 होम्योपैथिक अस्पतालों को स्वीकृति मिल गई।जिसमे एक अस्पताल ढकिया तिवारी और दूसरा तिलहर में बनेगा।तिलहर विधायिका सलोना कुशवाहा ने बताया कि तिलहर विधान सभा की जनता उनके लिए देव तुल्य है।
और मेरे परिवार की तरह है।जिसके लिए बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है।।मेरी जिम्मेदारी मेरी देव तुल्य जनता को सुखी बनाना है।यही कार्य में कर रही हूं।यदि चाहती तो मैं भी अपने बच्चों और परिवार के लिए पेट्रोल पंप और भट्ठे लगा सकती हूं।
लेकिन जनता जनार्दन है जो सब कुछ जानती समझती है।और सही समय आने पर निर्णय भी करती है।इसी लिए मैं तिलहर विधान सभा को अपनी जन्मभूमि एवं कर्म भूमि मानकर कार्य कर रही हूं।और तिलहर की जनता को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जनता से किए गए सारे वायदे पूर्ण होगे ।
योगी मोदी की सरकार जनता के लिए समर्पित सरकार है।यह परिवार वादी सरकार नही है।और न ही मैं परिवार वादी विधायक हूं।जनता ही मेरी भगवान है।मेरा एक एक क्षण जनता के लिए है।किसी के साथ कोई भेदभाव नही होगा।