• Wed. Dec 4th, 2024

तिलहर में एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ़ शानू के एनकाउंटर के मामले में लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया

Bytennewsone.com

Sep 19, 2024
41 Views

तिलहर में एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ़ शानू के एनकाउंटर के मामले में लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया


टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


दो माह पूर्व गांव पिथनापुर नहर की पटरी पर भागते हुए एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ़ शानू के एनकाउंटर के मामले में बुधवार को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और कोतवाली में पहुंचकर पुलिस वाहन पर लगी गोली के सीन का वारीकी से निरीक्षण करते हुए क्राइम ब्रांच के विवेचक से पूछताछ की।

यहां बता दें कि 18 जुलाई की रात को जनपद मुरादाबाद के मैनाठेर थाने के वांछित एक लाख की इनामी शाहनूर उर्फ़ शानू को थाना मदनापुर क्षेत्र में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की थी। इस दौरान शानू को बाइक से भागते हुए एसटीएफ की टीम ने तिलहर थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर के समीप शारदा नहर की पटरी पर भागते हुए गोली मारकर ढेर कर दिया था।

क्राइम ब्रांच के विवेचक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच करने बुधवार को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अजय की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना करते हुए थाने पर खड़ी एसटीएफ पुलिस की गाड़ी पर की गई गोलीबारी के निशान देखे हुए गोली के सीन का वारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान संयुक्त निदेशक ने एसटीएफ के बरेली यूनिट के एडिशनल एसपी अब्दुल कादिर और क्राइम ब्रांच के विवेचक वीरेंद्र सिंह से मामले की पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed