लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की चपेट में आये बाइक सवार युवक दो अबोध बच्चों सहित महिलाएं गम्भीर रूप से घायल
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगो ने कार चालक एवँ कार में सवार महिलाओं को पीटकर मृत व्यवस्था में करा दिया।
पुलिस ने मारपीट में महिलाओं एवँ कार चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मारपीट के आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
मारपीट में घायल महिलाओं एवँ कार चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
टेन न्यूज।। 27 सितंबर 2024।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
हरदोई जिले के मझला थाना अंतर्गत ग्राम कैमी निवासी जमालुद्दीन बाइक से मीरानपुर कटरा के मुहल्ला इस्लामनगर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। जमालुद्दीन की बाइक पर पत्नी सलमा मंसूरी, पुत्र खुशदिल, पुत्री जोया मंसूरी सवार थे।
लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शारदा नहर पुल के पास जमालुद्दीन ने मुहल्ला इस्लामनगर जाने के लिए बाइक को घुमाया तभी पीछे से रही इनोवा कार की चपेट में आकर बाइक सवार जमालुद्दीन एवँ पत्नी सलमा, पुत्र खुशदिल, पुत्री जोया बाइक से गिरकर चोटिल हो गए। जमालुद्दीन ने मुहल्ला इस्लामनगर में अपने रिश्तेदारों को फ़ोन करके मौके पर बुला लिया।
और इनोवा कार चालक बरेली के भोजीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर निवासी शाहिद एवँ उसके भाई दानिश, बुआ रीना, गाँव के बूदे शाह की पत्नी असूदन बेगम, मुन्ने शाह की पत्नी नसरीन, जमीर की पत्नी जरीना, इत्यादि को जमकर दबंगो ने पीटा, महिलाओं के साथ अश्लीलता की।
युवती के गुप्तांग पर लात मारने के कारण युवती बेहोश हो गई। प्रत्येकदर्शिओ ने बीच बाच करने का प्रयास किया तो उग्र हमलावरो ने उन्हें भी मार पीट कर भगा दिया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर से मारपीट कर रहे हरदोई जिले के दुनार थाना अंतर्गत ग्राम निसोली गोपाल निवासी मुस्तकीम मंसूरी एवँ मझला थाना अंतर्गत ग्राम कैमी निवासी अलाउद्दीन मंसूरी को पकड़ कर हिरासत में ले लिया।
मारपीट में घायल हुए कार चालक शाहिद एवँ रीना पुत्री यामीन शाह की हालत गम्भीर होने पर बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। मारपीट के दौरान कार चालक के भाई दानिश का हमलावरों ने मोबाईल छीन लिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया है कि सड़क हादसे में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।