• Thu. Dec 26th, 2024

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का किया उद्घाटन व जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bytennewsone.com

Oct 1, 2024
34 Views

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का किया उद्घाटन व जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को खुद सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा और इस रोग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी।

डीएम ने अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं। डीएम ने कहा कि सभी को अपने गांव मोहल्ले व घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना है। अगर बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाये। उन्होंने ने बताया है कि सभी संचारी रोगों जैसे – डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को दूर भगाना है।

अगर घर के आसपास पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएं। नालियों में जल बहाव को अवरोधित नहीं होने देना है। रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव आदि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति द्वारा जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर के गौतम अन्य कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed