• Fri. Nov 22nd, 2024

मीरानपुर कटरा नगर में चल रहे श्री रामलीला मेला में भगवान श्री रामचन्द्र जी की बारात बैंडबाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई

Bytennewsone.com

Oct 4, 2024
74 Views

मीरानपुर कटरा नगर में चल रहे श्री रामलीला मेला में भगवान श्री रामचन्द्र जी की बारात बैंडबाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई



टेन न्यूज।। 04 अक्टूबर 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा-नगर में चल रहे रामलीला मेला के मद्देनजर भगवान श्री रामचन्द्र जी की बारात बैंडबाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

श्री राम बारात में शामिल आकर्षक झांकियों ने नगरवासियों का मनमोह लिया।श्री राम बारात का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया।

भगवान श्री राम जी की बारात की शुरुआत रामलीला मेला ग्राउंड से हुई,जो जलालाबाद रोड से होकर नेशनल हाईवे से होकर मोहल्ला बिल्लीगंज स्थित लाला काशीनाथ सेठ कृषि फार्म पर पहुंची।

जहां देव स्वरूपों को जलपान कराया गया।तत्पश्चात श्री राम बारात मोहल्ला बिल्लीगंज, अहिरान,कोरियान,बजरिया,मुख्य बाजार से होती हुई वापस मेला मैदान पहुंच कर समाप्त हुई।

राम बारात में शामिल राधा-कृष्ण,शंकर-पार्वती,गंगा माता की झांकी,काली अखाड़ा,नाग-नागिन डांस,रामदरबार समेत अन्य तमाम झांकियों व अन्य खेल तमाशों ने नगर वासियों के मन मोह लिया।

राम बारात जिन मार्गों से गुज़री, नगरवासियों ने बारात का फूल बरसाकर बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने फीता काटकर बारात का शुभारंभ किया।

श्री राम बारात की मेला कमेटी के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता,मेला इंचार्ज पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, जगदीश प्रसाद जोशी,प्रकाश गंगवार,संतोष शिरोमणि, विश्वनाथ त्रिपाठी, रोहित राठौर, अंजू सैनी,रवि त्रिपाठी,राम सेवक,डॉ ओमपाल,वीरू सक्सेना, पप्पू गंगवार,अभिजीत सिंह,संजीव गुप्ता समेत तमाम लोगों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed