ग्राम बतलैया विकास खण्ड तिलहर में किया गया जनचौपाल का आयोजन, ग्राम बतलैया में स्थई गौशाला में नवनिर्मित अतिरिक्त शेड का डीएम ने किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
ग्राम बतलैया में जनचौपाल का आयोजन ग्रामीणों केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ पूर्व में किये गये कार्यो का सत्यापन किया।
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ग्रामीणों की शिकायतों एवं समस्याओं को भी सुना। जिलाधिकारी ने लेखपाल, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक को निर्देश दिये कि सभी ग्राम वसियों से संपर्क कर उनकी समस्याए सुने तथा उनका निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर ‘मिशन शक्ति’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) का शुभारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी छात्राआंे से सुरक्षा के संबध में जानकारी ली। उन्होने सभी को टोल फ्री नं0 1098 चाईल्ड लाईन, 1098 वीमेन पॉवर लाईन, 181 महिला हेल्पलाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेस सेवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, उप जिलाधिकारी तिलहर जीत सिंह राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए अवधेश राम, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, डीपीआरओ घनश्याम सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।