जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने युवा पर्यटन क्लब की कन्नौज से लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम की 02 स्पीपर बसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज।। 09 अक्टूबर 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर से युवा पर्यटन क्लब, कन्नौज के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम की 02 स्पीपर बसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को गति दिए जाने एवं प्रदेश के प्राकृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक आदि के महत्व से संबंधित पर्यटन स्थलों के विषय में आम जनमानस तथा पर्यटकों को जानकारी प्रदान करने, उनके प्रति जागरूकता एवं संरक्षण व संवर्धन करने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जनपद लखनऊ में स्थित काकोरी स्मारक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी तारामंडल, रेजिडेंसी, गोमती रिवरफ्रंट आदि स्थलों के भ्रमण कराये जाने हुए दल को रवाना किया गया है।
पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ० एम० मकबूल ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से कक्षा 12 के मध्य पर्यटन विषयन में जागरूकता रखने वाले 25-25 छात्र-छात्राओं को मिलकर युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है।
युवा पर्यटन क्लब में कंपोजिट विद्यालय बेहरीन, विकासखंड कन्नौज, उच्च प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर कटरा, विकासखंड कन्नौज, राजकीय इंटर कॉलेज समधन, कन्नौज एवं राजकीय अभिनव विद्यालय गंगधरापुर, कन्नौज के कुल 100 छात्र-छात्राएं एवं आठ शिक्षक को लखनऊ भ्रमण हेतु रवाना किया गया है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० पूरन सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार अन्य संबंधित उपस्थित रहे