हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से नगर तिलहर में निकाली गई भव्य पगधार शोभायात्रा
नंगे पांव रास्ते भर भक्त शरबत की धार छोड़ते चल रहे थे
टेन न्यूज़ !! १२ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर में बहादुरगंज स्थित देव स्थान पर नवरात्र की नौवीं को भगवती की पूजा अर्चना के बाद नगर में देव स्वरूप झांकियों के साथ भव्य पगधार शोभायात्रा निकाली गई ।
देवस्थान से माता वैष्णो देवी , भगवती दुर्गा , खाटू श्याम बाबा तथा कमलासन पर विराजमान माता लक्ष्मी तथा सरस्वती की भव्य झांकियां के साथ शोभायात्रा शुरू हुई । जिसमे भक्त नंगे पांव जल और शरबत की धार छोड़ते चल रहे थे ।
शोभायात्रा नगर के मोहल्ला कुंवरगंज , सराफा बाजार , मुख्य चौराहा बिरियागंज से पुराना रोडवेज होकर मोहल्ला मौजमपुर , दातागंज , निजामगंज से मुख्य चौराहा होकर पोटरगंज से कुंवरगंज होती हुई तीन बजे देव स्थान पर पहुंचकर संपन्न हुई । तदोपरांत शाम सात बजे तक हवन हुआ ।
शाम सात बजे से विशाल भंडारे का आयोजन शुरू किया गया , जो देर रात तक चला । रात्रि में भजन कीर्तन भी हुआ । कार्यक्रम में उमाशंकर तिवारी , व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता रवि , सुरेंद्र राठौर , अनिल राठौर,
विशाल मौर्य , करन कश्यप, सभासद अमित लोधी , सत्येंद्र सिंह , कन्हैयालाल कश्यप , अमित मौर्य, रामनिवास मौर्य , आशीष कुशवाहा , शेरबहादुर कुशवाहा, रामू मौर्य, सचिन राठौर , पीयूष राठौर, मनोज पाल , प्रदीप पेंटर,नरेश कश्यप , रामू प्रजापति ,पातीराम पाल , गब्बर प्रजापति समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।