• Fri. Oct 18th, 2024

मत्स्य जीवी सहकारी समितियां के गठन के लिए मत्स्य विभाग के पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन: मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Bytennewsone.com

Oct 15, 2024
18 Views

मत्स्य जीवी सहकारी समितियां के गठन के लिए मत्स्य विभाग के पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन: मुख्य कार्यकारी अधिकारी



टेन न्यूज़ !! १५ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य विभाग) प्रदीप कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि जनपद में मछुआ समुदाय के आर्थिक और सामाजिक उत्थान एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य पालकों की आय को बढ़ाने हेतु एवं अधिक से अधिक लोगों को इस क्षेत्र से जोड़ने हेतु मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिए मत्स्य विभाग के विभागीय पोर्टल http// fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल खोल दिया गया है।

जिस पर आन लाइन/आफ लाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रस्तावित समिति के सभी सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिये। सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर होना चाहिये। समिति के गठन हेतु 27 सदस्यों का होना आवश्यक है जो आपस में एक ही परिवार के सदस्य नहीं होना चाहिये।

समिति में 03 सदस्य अनुसूचित जाति तथा 06 महिला सदस्य होना आवश्यक है। समिति के सचिव की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट होना आवश्यक है। कोई भी सदस्य एक ही समिति का सदस्य हो सकता है तथा समिति में कोई बिचौलिया नहीं होना चाहिये। सदस्यों की अंश पूँजी रू0 100/- तथा प्रवेश शुल्क रू0 10/- होगा।

प्रस्तावित समिति का गठन उ०प्र० सहकारी समिति अधिनियम 1965, सपठित नियमावली 1968 की धारा-7 के अन्तर्गत होगा। अधिक जानकारी मत्स्य विभाग की बेबसाइट एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य कमरा नं0 201-विकास भवन से एवं मोबाइल नं0 7007564211, 7985866973, 7905407904 पर प्राप्त की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *