• Fri. Dec 27th, 2024

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 जिंदा कछुओं के साथ उत्तराखंड के 2 अभियुक्तों को पकड़ा

Bytennewsone.com

Oct 17, 2024
94 Views

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 जिंदा कछुओं के साथ उत्तराखंड के 2 अभियुक्तों को पकड़ा



टेन न्यूज।। 17 अक्टूबर 2024 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


थाना कटरा पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बडी कामयाबी 02 अभियुक्त को 05 अदद कछुए जिन्दा के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली

जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो समय करीब 10.08 बजे कमलापुर नहर पुलिया के पास अभियुक्तगण 1. सुखदेव मण्डल पुत्र बाबू मण्डल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 जगतपुरा रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड,

2. सागर विश्वास पुत्र प्रशांत विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 जगतपुरा रूद्रपुर ट्राजिंट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड को 05 अदद कछुए जिन्दा व एक अदद कार सं0 UK06U2882 सीज अन्तर्गत धारा 207 MV Act के साथ गिरफ्तार किया गया

इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0स0 455/2024 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा । पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-*
1. सुखदेव मण्डल पुत्र बाबू मण्डल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 जगतपुरा रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
2. सागर विश्वास पुत्र प्रशांत विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 जगतपुरा रूद्रपुर ट्राजिंट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड

*विवरण पूछताछः-*
पूछताछ में अभियुक्तो ने संयुक्त रुप से बताया कि यह कछुये हमारे नही है मदनापुर के गिरीश नाम के व्यक्ति के है उसने हमे इनको रूद्रपुर ले जाने के लिये दिये है हम लोग रुद्रपुर लेकर जा रहे थे कि पुलिस वालो ने हमे पकड लिया ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 05 अदद कछुए जिन्दा
2. एक अदद कार सं0 UK06U2882 सीज अन्तर्गत धारा 207 MV Act

*आपराधिक इतिहास / पंजीकृत अभियोग-*
1. सुखदेव मण्डल पुत्र बाबू मण्डल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 जगतपुरा रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
मु0अ0स0 455/2024 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
2. सागर विश्वास पुत्र प्रशांत विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 जगतपुरा रूद्रपुर ट्राजिंट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
मु0अ0स0 455/2024 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ओम शंकर शुक्ल थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
2. उ0नि0 श्री प्रदीप चौधरी थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
3. का0 1901 आशीष कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
4. का0 1716 शुभम सिंह थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
5. का0 2685 प्रवीण शर्मा थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed