मीरानपुर कटरा में मां के दुपटटे से फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
टेन न्यूज़ !! १८ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा रामनगर कॉलोनी में मां के दुपटटे से फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव घर के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका है
बीती रात मुहल्ला रामनगर कालोनी निवासी हर्षित श्रीवास्तव नगर में चल रहा रामलीला देखने घर से कहकर निकला था मेले में मोहल्ले के युवकों से हर्षित की किसी बात कोलेकर कहा सुनी हुई थी। मोहल्ले के युवकों ने हर्षित की पिटाई कर दी , बीच बचाव के बाद हर्षित घर की ओर चला गया
रात करीब 12:00 बजे मामा निक्कू के घर के पीछे स्थित ट्यूबवेल के पास नीम के पेड़ से लटका मिला उसका शव। हर्षित। फंदे पर लटके घायल किशोर को बेहोशी की हालत में परिजनों ने इलाज के लिए मेड़िकल कालेज में भर्ती कराया था।
जहाँ इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के स्वजनों ने मुहल्ले के लोगो पर रंजिशन हत्या का लगाया आरोप। मां रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि 2 महीने पहले हर्षित को कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा दिया था उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत मेले में पीटने के बाद हत्या कर दी पुलिस ने मेला देखने गए मोहल्ले के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ।