पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले इसौली विधायक, टोल प्लाजा निर्माण की उठाई मांग अवैध कब्जों से मिट रहा तालाबों का अस्तित्व वर्षा जल संरक्षण प्रभावित, गांवों का जल निकासी बंद होने से मामूली बारिश में होता है जल भराव लावारिस शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक के बाद जीवित मिला युवक पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे
---Advertisement---

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई

By Ten News One Desk

Published on:

106 Views

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


आज सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई l जिसमें जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड के एके सहाय, मोहम्मद सागर, नितिन जी ने सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार,सुनील कुमार, शिवलेश, विमल, राजू भारती, उपेंद्र, सौरभ सिंह, विनीत सिंह,रोहित गंगवार, नाजी खान और सहायक अध्यापक शिवम वर्मा रेखारानी, विवेक गंगवार, रश्मि शालू आदि को ट्रेनिंग दी l

ट्रेनिंग के दौरान इन्होंने बताया कि आग कितने प्रकार होते हैं और इसको कैसे बुझाया जा सकता हैं! ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि यदि कहीं आग लग जाती हो तो घबराने की जरूरत नहीं है तुरंत हमको 112 नंबर डायल करना हैl H. O. से आए दीपक सर ने भी अपने विचार व्यक्त कियेl

शाहजहांपुर से आए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह तोमर एवं पुष्पेश सिंह चौहान ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया l शाहजहांपुर से आए फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराई और डेमो के द्वारा बताया की किस प्रकार आग को बुझाया जा सकता है l

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई

Published On:
---Advertisement---
106 Views

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


आज सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई l जिसमें जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड के एके सहाय, मोहम्मद सागर, नितिन जी ने सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार,सुनील कुमार, शिवलेश, विमल, राजू भारती, उपेंद्र, सौरभ सिंह, विनीत सिंह,रोहित गंगवार, नाजी खान और सहायक अध्यापक शिवम वर्मा रेखारानी, विवेक गंगवार, रश्मि शालू आदि को ट्रेनिंग दी l

ट्रेनिंग के दौरान इन्होंने बताया कि आग कितने प्रकार होते हैं और इसको कैसे बुझाया जा सकता हैं! ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि यदि कहीं आग लग जाती हो तो घबराने की जरूरत नहीं है तुरंत हमको 112 नंबर डायल करना हैl H. O. से आए दीपक सर ने भी अपने विचार व्यक्त कियेl

शाहजहांपुर से आए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह तोमर एवं पुष्पेश सिंह चौहान ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया l शाहजहांपुर से आए फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराई और डेमो के द्वारा बताया की किस प्रकार आग को बुझाया जा सकता है l

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!