पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार कन्नौज द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में सप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, ली गई सलामी 3 दिन पहले थाना खीरों के अंदरगत गांव में गल्ला व्यापारी की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी पुवायां क्षेत्र में दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, इलाके में सनसनी फैली दिल्ली का खौफनाक सच: नौकर बना जल्लाद, मां-बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट! मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर
---Advertisement---

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई

By Ten News One Desk

Published on:

105 Views

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


आज सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई l जिसमें जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड के एके सहाय, मोहम्मद सागर, नितिन जी ने सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार,सुनील कुमार, शिवलेश, विमल, राजू भारती, उपेंद्र, सौरभ सिंह, विनीत सिंह,रोहित गंगवार, नाजी खान और सहायक अध्यापक शिवम वर्मा रेखारानी, विवेक गंगवार, रश्मि शालू आदि को ट्रेनिंग दी l

ट्रेनिंग के दौरान इन्होंने बताया कि आग कितने प्रकार होते हैं और इसको कैसे बुझाया जा सकता हैं! ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि यदि कहीं आग लग जाती हो तो घबराने की जरूरत नहीं है तुरंत हमको 112 नंबर डायल करना हैl H. O. से आए दीपक सर ने भी अपने विचार व्यक्त कियेl

शाहजहांपुर से आए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह तोमर एवं पुष्पेश सिंह चौहान ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया l शाहजहांपुर से आए फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराई और डेमो के द्वारा बताया की किस प्रकार आग को बुझाया जा सकता है l

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई

Published On:
---Advertisement---
105 Views

सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


आज सत्य भारती स्कूल भोजपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग हुई l जिसमें जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड के एके सहाय, मोहम्मद सागर, नितिन जी ने सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार,सुनील कुमार, शिवलेश, विमल, राजू भारती, उपेंद्र, सौरभ सिंह, विनीत सिंह,रोहित गंगवार, नाजी खान और सहायक अध्यापक शिवम वर्मा रेखारानी, विवेक गंगवार, रश्मि शालू आदि को ट्रेनिंग दी l

ट्रेनिंग के दौरान इन्होंने बताया कि आग कितने प्रकार होते हैं और इसको कैसे बुझाया जा सकता हैं! ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि यदि कहीं आग लग जाती हो तो घबराने की जरूरत नहीं है तुरंत हमको 112 नंबर डायल करना हैl H. O. से आए दीपक सर ने भी अपने विचार व्यक्त कियेl

शाहजहांपुर से आए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह तोमर एवं पुष्पेश सिंह चौहान ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया l शाहजहांपुर से आए फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराई और डेमो के द्वारा बताया की किस प्रकार आग को बुझाया जा सकता है l

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!