जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने इस वर्ष आयी बाढ़ के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर लिया जायजा
टेन न्यूज़ !! ११ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने इस वर्ष जुलाई माह में गर्रा एवं खन्नौत नदियों में आई बाढ़ की दृष्टिगत भविष्य में ऐसी स्थिति आने पर बचाव के लिए प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौराकर जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गर्रा नदी से प्रभावित नगरिया मोड़ तक सड़क ऊंचा करने एवं संकेतक लगाए जाने हेतु बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए निर्देश दिए कि पहले बाढ़ क्षेत्र का अध्ययन कर लिया जाए इसके बाद में सुरक्षात्मक एवं बचाव कराने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने शाहजहांपुर बरेली नेशनल हाईवे के खोले जा रहे कल्वर्ट की स्थिति का निरीक्षण किया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि किन्ही दो कल्वर्ट को चौकोर बनाकर पानी निकालने की क्षमता बढ़ाने तथा आवश्यकता अनुसार एक पुल निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने नेशनल हाई-वे के 06 कल्वर्ट खोले जाने, सफाई एवं क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, आरबी सिंह सहित लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे के अभियंता मौजूद रहे।