• Thu. Nov 14th, 2024

गाँवो में किशोरी पोषण पर समाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता अभियान एसबीसीसी कैम्पेनिंग हेतु डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया

Bytennewsone.com

Nov 12, 2024
9 Views

गाँवो में किशोरी पोषण पर समाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता अभियान एसबीसीसी कैम्पेनिंग हेतु डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया



टेन न्यूज़ !! १२ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


सीआरएस एवं स्वर्ग संस्था द्वारा क्रियान्वित स्ट्रॉग परियोजना अंतर्गत ब्लाक कांट एवं कलान के समस्त गाँवो में किशोरी पोषण पर समाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता अभियान एसबीसीसी कैम्पेनिंग हेतु पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया।

जिलाधिकार ने बताया कि स्वर्ग संस्था द्वारा 4 पोषण रथ चलाये जा रहे ही जो 12 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक कांट एवँ कलान के सभी गांवों में चलाया जाएगा जिसमे किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर लोगो को जागरूक किया जाएगा। एनीमिया से बचाव व अपने घरों में किचन गार्डन बनाने हेतु प्रेरित किया जायेग। पोषण को हराने हेतु एवं किशोरी पोषण के जागरूकता हेतु स्वर्ग संस्था द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है।

परियोजना समन्वयक आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि परियोजना अंतर्गत किशोरियों को मीलेट्स के लड्डू, दिए जा रहे है साथ हि किचन गार्डन हेतु बीज एवँ पौधे दिए जा रहे है। एनिमिया एवं क्रिमनाशक टैबलेट के उपयोग हेतु जागरूक किया जा रहा है।

आज एसबीसीसी कैम्पेन के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद रस्तोगी, सीआरएस से सतीश श्रीवास्तव, मोनिका श्रीवास्तव, स्वर्ग संस्था से जिला परियोजना प्रबंधक आशीष शर्मा एवं समस्त टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *