मीरानपुर कटरा में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, विक्की सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत
टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से विक्की सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
नेशनल हाईवे ग्राम बतलैया के पास अज्ञात वाहन ने विक्की सवार अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक व्यक्ति की पॉकेट से ड्राइवरी लाइसेंस मिला। जिससे मृतक की पहचान कस्बा तिलहर के मोहल्ला पचासा निवासी जगदीश राठौर पुत्र रामचंद्र 55 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे में विक्की भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि मृतक जगदीश राठौर सब्जी की फेरी लगाने का काम करता था। गुरुवार सुबह 7 बजे वह तिलहर से मीरानपुर कटरा सब्जी मंडी सब्जी खरीदने जा रहा था।
तभी ग्राम बतलैया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी विक्की में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ल ने बताया कि जगदीश राठौर सुबह सब्जी लेने जा कटरा मंडी जा रहा था नेशनल हाईवे ग्राम बतलैया गांव के किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।