किसान इंटर कॉलेज में दो दिवसीय तहसील स्तरीय स्काउट गाइड रैली का उपजिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया
टेन न्यूज़ !! ०३ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
किसान इंटर कॉलेज में दो दिवसीय तहसील स्तरीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने ध्वजारोहण करके किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को समाज सेवा और देशभक्ति की शिक्षा देते हुए चरित्रवान बनने पर बल दिया किसान इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय दो दिवसीय स्काउट गाइड रैली में नगर के आर वी एम इंटर कॉलेज, एल बी जे पी इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड छात्रों ने भाग लेकर व्यायाम, सूर्य नमस्कार,गांठे बनाना, मीनार बनाना,साहसिक कार्य करना ,प्राथमिक चिकित्सा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह यादव, रत्नेश जायसवाल, विमलेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिवम सिंह, आनंद शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवा सिंह चौहान ने किया। प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह यादव ने बताया कि स्काउट गाइड रैली का समापन मंगलवार को किया जाएगा।