44 Views
गोद लिये विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये स्कूल के शिक्षकों से वार्ता कर मांगे सुझाव दिये आवश्यक निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०५ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहाँपुर
पीएमश्री एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने तथा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जनपद के 44 विद्यालयों को गोद लिया गया है।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद के सबसे अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में से एक पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सेहरामऊ दक्षिणी, वि0क्षे0 भावलखेड़ा को गोद लिया गया है। जिलाधिकारी ने गोद लिये गये विद्यालय का गुरूवार को निरीक्षण किया तथा विद्यालय के अध्यापकों से स्कूल में ही मीटिंग कर विद्यालय की स्थिति में, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु योजना बनायी तथा आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल के प्रत्येक कक्षा में जाकर देखा। जर्जर पड़े कक्षों को ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिये। विद्यालय में साफ-सफाई भी ठीक नही पायी गयी तथा विद्यालय में 695 बच्चों का नामांकन है, जिसके सापेक्ष कम उपस्थित पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि सभी कक्ष अध्यापकों के पास अभिभवकों के नं0 उपलब्ध होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक 15 दिनों में विद्यालय का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा। एक माह तक शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने वाले बच्चों का नाम कक्ष अध्यापक नोट करके रखें जिन्हे प्रोत्साहन हेतु वह स्वयं सम्मानित करेगें।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में एक एक अध्यापक को अलग अलग जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिये सुझाव मांगे, अध्यापकों ने अपने अपने सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पूरे कैंपस और कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। उन्होने सभी कमरों की विंडो परं मॉस्किटो जाली लगाने, रंगाई पुताई तथा कैम्पस को हर भरा बनाएं जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होने बीडीओ को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में विद्यालय अथवा आस पस कूड़ा न दिखना चाहिए। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देश दिये कि सभी बच्चों को राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत भी जरूर याद हो यह सुनिश्चित किया जाए। सभी लोग विद्यालय निर्धारित ड्रेस में ही उपस्थित हो। जिलाधिकारी ने विद्यालय में झूले लगवाए जाने तथा आकर्षक वाल पंेटिंग बनाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मोजूद रहे।