• Fri. Dec 27th, 2024

शाहजहांपुर जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह की तिथियां विधानसभा वार निर्धारित, विधानसभा नगर, ददरौल एवं तिलहर, पुवायां, कटरा एवं जलालबाद में इस तारीख को होगा विवाह कार्यक्रम

Bytennewsone.com

Dec 6, 2024
23 Views

शाहजहांपुर जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह की तिथियां विधानसभा वार निर्धारित, विधानसभा नगर, ददरौल एवं तिलहर, पुवायां, कटरा एवं जलालबाद में इस तारीख को होगा विवाह कार्यक्रम



जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संबंध में की समीक्षा बैठक।


सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


विधानसभा वार निर्धारित तिथियां में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा संपन्न


संपूर्ण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु डीएम ने दिए निर्देश


टेन न्यूज़ !! ०६ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@पप्पू अंसारी, शाहजहांपुर


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता की योजना है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथियां विधानसभा वार निर्धारित की गई है। आयोजन को सकुशल संपन्न कराने हेतु निरंतर तैयारी चल रही है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारी के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर अब तक की गई तैयारीयों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद शाहजहांपुर में विधानसभा नगर, ददरौल एवं तिलहर हेतु दिनांक 09.12.2024 को ओसीएफ रामलीला मैदान शाहजहांपुर में, पुवायां विधानसभा में दिनांक 11.12.2024 को पुवायां इंटर कॉलेज पुवायां में, जलालाबाद विधानसभा में दिनांक 12 12 2024 को काकोरी शहीद इंटर कॉलेज जलालाबाद में

एवं कटरा विधानसभा में 13.12.2024 को लटूरी लाल इंटर कॉलेज जैतीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम को सकुशल आयोजित कराए जाने हेतु आयोजन स्थल निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारियों, मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से वैवाहिक जोड़ों के परिजनों एवं संबंधियों के बैठने की व्यवस्था,‌विवाह मंडप, विवाह विधि, पुरोहित मंच, पूजन सामग्री, मौलवी निकाह सामग्री, जय माल एवं फोटोशूट व्यवस्था एवं साउंड सिस्टम शहनाई आदि व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की प्राथमिक उपचार एवं एंबुलेंस की व्यवस्था प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर करना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत व्यवस्था देखने हेतु निर्देशित किया। जिला अग्निशमन अधिकारी को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि नामित नोडल अधिकारी वैवाहिक कार्यक्रम परिसर की समस्त व्यवस्था सुनियोजित तरीके से ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए की सामूहिक विवाह में आने वाले सभी लोगों को पहचान पत्र जारी किया जाए बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश न दिया जाए। सामूहिक विवाह संपन्न हो जाने के बाद विवाह स्थल की तत्काल प्राथमिकता पर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए। संपूर्ण विवाह कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed