तिलहर में देर रात अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक कार पलटी, करीब आधा दर्जन लोग घायल, प्रतिष्ठित व्यवसाई की पत्नी का निधन
टेन न्यूज़ !! ०६ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
देर रात अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक कार पलट गई! कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए! सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गई! घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया! डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!
जनपद बरेली थाना फरीदपुर गांव गुलाब नगर निवासी ओम शंकर ने बताया शाहजहांपुर से कार में बारात से वापस लौट रहे थे! नगरिया मोड चौकी क्षेत्र में हाईवे पर अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से कार चालक प्रशांत पाल,ओम शंकर, मुन्नी सहित तीन लोग घायल हो गए! और अन्य लोगों के हल्की चोटें आई मौके पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घायलों को घर भेज दिया!
तिलहर पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बीती 29 नवंबर को थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव मथाना निवासी 30 वर्षीय बुधपाल बीसलपुर के गांव रोहनिया अपनी ससुराल से बाइक से अपने घर वापस जा रहा था।
शाम लगभग 6 बजे उसकी बाइक तिलहर निगोही मार्ग पर गांव रटा पुल के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।बही इलाज के लिए तिलहर आने पर उसे शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया लेकिन हालत खराब होने पर परिजन उसे बरेली ले गए! जहाँ इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र व तीन पुत्रियों को रोते विलखता छोड़ गया है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तिलहर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई पंजाबी कॉलोनी निवासी हरिश्चंद्र साहनी की पत्नी श्री मती ज्योति साहनी 68 का असामायिक निधन । अंत्येष्टि अपरान्ह 4, बजे दोदराजपुर मोक्षधाम पर होगी । शोकाकुल – भूषण साहनी , विनोद सेठी (विक्की मोबाइल गैलरी) तिलहर