• Wed. Feb 5th, 2025

थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा शातिर गौकश अपराधी को अवैध शस्त्र करतूस के साथ किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Dec 7, 2024
34 Views

थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा शातिर गौकश अपराधी को अवैध शस्त्र करतूस के साथ किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर के निर्देशनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायाँ, के कुशल पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अभियुक्तों के सत्यापन व अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के क्रम मे थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर शातिर गौकश अपराधी को नाजायज एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार ।

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 06.12.2024 की सांय गश्त के दौरान थाना पुवायाँ पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कलंदरगंज और से बड़ागांव की तरफ आ रहा है उसके पास नाजायज अस्लाह है, जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है।

इस सूचना पर मुखविर द्वारा बताये व्यक्ति को ग्राम कलंदरगंज की ओर से ग्राम बडगाँव जाने वाले मोड पर पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी थी तो इस व्यक्ति ने अपना नाम शब्बन पुत्र मंसूर निवासी ग्राम खिरिया पाठक थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 40 वर्ष बताया जामा तलाशी से इस व्यक्ति के पहनी पेट की बाई तरफ फेंट में खुरसा हुआ एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व पहनी पैंट की दाहिनी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ

इस व्यक्ति से बरामद तमंचा कारतूस के बारे मे लाईसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा गलती की माफी मागने लगा इस व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 3/25 A Act से अवगत कराते हुए बाकायदा समय 18.49 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को थाना पुवायाँ पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *