35 Views
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तिलहर में तहसील समाधान दिवस संपन्न, 32 शिकायतों में से तीन शिकायतों का निस्तारण
टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ! इसमें फरियादियों के कुल 32 शिकायतें आई जिनमें से मौके पर कुल तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया!
समाधान दिवस में फरियादियों की जमीनी विवाद, चक रोड विवाद, विकलांग पेंशन, और राशन कार्ड, बिजली विभाग, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर फरियादियों की कुल 32 शिकायतें आई!जिसमें मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया! अन्य शिकायतों को उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए!
इस दौरान तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसील जगत मोहन जोशी, मनु माथुर,क्षेत्राधिकार ज्योति यादव समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे!