बंथरा में एक घर में घुसकर कमरों में सो रहे परिजनों को बंधक बनाकर बंद कमरों के ताले कुंडी तोड़कर सेफ और संदूको में रखे हुए लाखों रुपए नगद और करीब 25 लाख के जेवरात चोरी किये
टेन न्यूज़ !! ०९ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर रात बदमाशों ने गांव बंथरा में एक घर में घुसकर कमरों में सो रहे परिजनों को बंधक बनाकर बंद कमरों के ताले कुंडी तोड़कर सेफ और संदूको में रखे हुए लाखों रुपए नगद और करीब 25 लाख के जेवरात चोरी कर ले गये
किसी वस्तु के गिरने की आवाज से परिजनों की जाग जाने पर बदमाश मौके से भाग गए।गृह स्वामी ने बंद कमरों को किसी तरह खोला और बाहर निकलकर पड़ोस में रह रहे अन्य परिजनों को आवाज देकर बुलाया।
इस बीच बदमाश एक बड़ा संदूक उठाकर ले गए जिसे उन्होंने गांव के पश्चिम दिशा में मरघट के पास तोड़कर उसमें रखे रुपए और जेवरात निकाल लिए। परिजनों और ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में क्षेत्र में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला।
सूचना पर क्षेत्राधिकार ज्योति यादव थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्कार्ट्स और फिंगर प्रिंट्स टीम तथा एसओजी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। कई घंटे की छानबीन के बाद कोई सुराग नहीं लगा।
घटना को लेकर परिजन दहशत में है कोतवाली क्षेत्र के गांव बंथरा निवासी भानु प्रताप सिंह अपनी मां पत्नी बच्चों के साथ तीन अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। पड़ोस में प्राइमरी स्कूल से होकर छत पर चढ़कर जीने से अंदर घर में आए चोरों ने सबसे पहले परिवार के सो रहे सदस्यों के तीनों कमरों के बाहर कुंडी और दो कमरों में तौलिया और बनियान से दरवाजों की कुंडी लॉक कर दी।
बाद में बदमाशों ने सामने बने दो कमरों में लगे ताले और कुंडी को किसी धारदार वस्तु से काटकर कमरों में रखी सैफ और संदूको को खोलकर नगदी और जेवरात चुरा लिए। गृह स्वामी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रात करीब 3:40 बजे उनकी मां किसी वस्तु के गिरने की आहट से जाग गई। उन्होंने आवाज लगाकर हमको जगाया उठने के बाद हमने जब कमरों को खोलना चाहा तब आगे से कमरा लॉक था। अंदर से दूसरे कमरे को जब खोलना चाहा तव वह भी बंद था। इस बीच छत के ऊपर लोगों के भागने की आवाजें सुनाई दीं।
बताया किसी तरह धक्का मारकर और हाथ से बनियान को खोल कर जब कमरे से बाहर निकलकर आया तब अपने ताऊ वह अन्य लोगों को आवाज देकर जगाया। देखा कि सामने दोनों कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा था। तत्काल मकान के बाहर निकलकर चारों ओर टार्च की रोशनी में देखा लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
नगदी और जेवरात ले गए चोर
भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ढाई लाख रुपया नगद मां के संदूक में था। नव्वे हजार रुपए सेफ में और वीस हजार रुपए बहू के संदूक में था। कुल मिलाकर 3.60 लाख रुपए नगद और चार सोने की चेन, एक सोने का हार, चार सोने के कंगन, कुंडल, झुमकी, मांग वेंदी, चांदी के जेवर जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है चोरी कर ले गए।