• Wed. Feb 5th, 2025

जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Bytennewsone.com

Dec 11, 2024
22 Views

जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



टेन न्यूज़ !! ११ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाए गए गांवों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि निर्माण हेतु बच्चे शौचालय का एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि शत प्रतिशत शौचालय प्रयोग किए जाएं। शौचालय हेतु लगभग 35000 ऑनलाइन आवेदन पेंडिंग होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि 90 दिनों से अधिक लंबित आवेदन संबंधित एडीओ पंचायतों का स्पष्टीकरण लेते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। उन्होंने कहा कि सत्यापन की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारक इस योजना से वंचित नहीं चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भावल खेड़ा विकासखंड के 20 ग्रामों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वीकृत हुए शौचायलयों का औचक निरीक्षण कराया जाए। पीएम एवं सीएम आवास पाए सभी लाभार्थियों को शौचालय दिलाया जाए।

जिलाधिकारी ने गांवों में बने सामुदायिक शौचायलयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां पर अभी तक जमीन उपलब्धता के कारण नहीं बने हैं, तीन दिनों में लेखपाल द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रहे एवं नियमित सफाई होती रहे, किसी भी सामुदायिक शौचालय में ताला नहीं पड़ा होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ई रिक्शा द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रतिदिन घर-घर कूड़ा इकट्ठा कर आरसी सेंटर पर पहुंचाकर वहां पर कूड़े की छंटाई की जाए। इस कार्य के लिए प्रतिमाह प्रत्येक घर से 50 रूपए यूजेज चार्ज भी लिया जाए।

कूड़ा उठाने के लिए रूट चार्ट बनाया जाए उसी के अनुसार प्रतिदिन गांवों में घूमकर कूड़ा लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक न्याय पंचायत में एक गांव का चयन कर मॉडल गांव बनाया जाए जहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर एवं एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed