47 Views
तिलहर नेशनल हाईवे पर सरोवर नगर निकट स्कॉर्पियो में अचानक लगी, दमकल सेवा मौके पर पहुंची
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नेशनल हाईवे सरोवर नगर निकट स्कॉर्पियो अचानक आग लग गई ! सूचना दमकल सेवा मौके पर पहुंच गई और पुलिस के सहयोग से आग को काबू में पाया स्कॉर्पियो में चालक सहित सवार सभी सुरक्षित है और स्कॉर्पियो पूरी तरह से डैमेज हो गई
नगरिया चौकी इंचार्ज सकेंद्र पाल सिंह ने बताया शाहजहांपुर सदर बाजार बिहार कालोनी निवासी प्रमिल कनौजिया रुद्रपुर से स्कॉर्पियो गाड़ी की सर्विस करा कर घर को जा रहे थे! तभी सरोवर नगर बाजार के पास गाड़ी में महक आने लगी तभी गाड़ी साइड में खड़ी कर दी!
और गाड़ी में अचानक आग की लपटे निकलने लगी! सूचना पर दमकल सेवा मौके पर पहुंच गई!और पुलिस टीम के सहयोग से आग को काबू में पाया बही स्कॉर्पियो में चालक सहित सवार सभी सुरक्षित है! गाड़ी पूरी जलकर राख हो गई