29 Views
निराश्रित महिला पेंशनर बैंक से डीबीटी/एनपीसीआई कराएं : जयपाल वर्मा
टेन न्यूज़ !! १३ दिम्स्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेन्शन (विधवा पेन्शन) प्राप्त कर रही समस्त लाभार्थियों का निदेशालय द्वारा आधार बेस्ड पेमेण्ट किया जा रहा है,
जिन लाभार्थियों के बैंक खातो में डी०बी०टी०/एन०पी०सी०आई० नही होगा उन लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय तिमाही का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा।
उन्होंने पेंशन प्राप्त कर रही समस्त महिला लाभार्थियों से कहा है कि सम्बन्धित बैंक से अविलम्ब सम्पर्क कर डी०बी०टी०/एन०पी०सी०आई० करें ताकि ससमय पेंशन की धनराशि का भुगतान किया जा सके।