अचानक बाइक के सामने गाय आने से नीचे गिरकर ड्राइवर सहित वृद्ध महिला गंभीर रूप से हुई घायल
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी निवासी श्रीपाल पुत्र राजेंद्र अपने गांव के निवासिनी मृतक सद्दीक की पत्नी इस्लामन के साथ दवाई लेने के लिए बरेली के चौबारी गांव से आगे अलीगंज से अपनी दवाई लेने के लिए बृहस्पतिवार सुबह- जल्दी घर से निकले थेl
राजेंद्र अपनी दवाई लेकर जब वापस लौट रहे थे तब बरेली जिला के थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम निबरिया के निकट नेशनल हाईवे पर आवारा गोवंश अचानक से निकल आए गोवंश की टक्कर से राजेंद्र अपनी बाइक के साथ रोड पर गिर गए
उनके साथ बैठी इस्लामन भी गोवंश की टक्कर से हाईवे पर दूर जा गिरी जिससे उनकाे काफी गंभीर चोटें आई उनकाे इलाज एक निजी अस्पताल में चलरहा है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर है
आज फिर से आम नागरिक शासन और प्रशासन की लापरवाही की वजह से गोवंशों के शिकार हो गए न जाने कितने लोगों को अपनी जान इन आवरा गोवंशों की वजह से गंवानी पड़ती है और न जाने कितने ही गौवंश भी अपनी जान गवा देते हैं सरकार और प्रशासन अगर गंभीरता से इन आवरा गोवंशों के रहने और खाने पीने का इंतजाम करें तो शायद गोवंश भी बचे और लोगों की जान भी बच सकेl