• Wed. Feb 5th, 2025

युवा अनुशासित जीवन और पवित्र भावनाओं के साथ बढ़ें और राष्ट्र के लिए बनें उपयोगी : धर्मेंद्र प्रताप सिंह,डीएम

Bytennewsone.com

Dec 16, 2024
21 Views

युवा अनुशासित जीवन और पवित्र भावनाओं के साथ बढ़ें और राष्ट्र के लिए बनें उपयोगी : धर्मेंद्र प्रताप सिंह,डीएम



सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मंडलीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ


टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर :


स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कालेज के खेल मैदान में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के तत्वावधान में मंडलीय स्काउट गाइड का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। डीएम ने मार्च पास्ट के दौरान सलामी ली।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्री राम बाजपेयी ने राम प्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारी दिए। युवा अनुशासित जीवन और पवित्र भावनाओं के साथ आगे बढ़ें और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त हरिवंश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति का अनोखा जज्बा पैदा करती है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर अजीत कुमार ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन उत्कृष्ट और महान बनता है। पूर्व जिला मुख्यायुक्त संतोष कुमार पाण्डेय, जिला सचिव डाक्टर अमीर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। रैली में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर की स्काउट गाइड की टीम में प्रतिभा कर रही हैं।

इस मौके पर नागेंद्र कुमार सिंह, डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, जिला गाइड कैप्टन ज्योति सक्सेना, जिला स्काउट मास्टर सुदेश चंद्र, डीटीसी डाक्टर पुष्पकांत शर्मा, हरी लाल शर्मा, जिला सचिव डाक्टर अनार सिंह, डीटीसी निकहत परवीन,

जिला गाइड कैप्टन दपिंदर, शालिनी पांडेय, अनुज कुमार शुक्ला, गौरव पांडेय, घनश्याम, महावीर प्रसाद, अरविंद कुमार, चित्रसेन, धीरज कुमार, जमुनावती, सीमा शाक्य, डीओसी सुशील कुमार, डीटीसी करुण कुमार पांडेय, शबीना परवीन, वंदना रस्तोगी, नीलम आदि मौजूद रहे। रैली का संचालन नेहा कटियार सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बरेली मंडल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *