कटरा डाकघर में आधार कार्ड मशीन खराब हो जाने से आधार कार्ड बनवाने वाले इधर-उधर भटकने को मजबूर
टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा डाकघर में कई माह से आधार कार्ड मशीन खराब हो जाने से आधार कार्ड बनवाने वालों को इधर से उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। शासन ने सभी लाभकारी योजनाओं में आधार कार्ड लगाये जाने के फरमान जारी किये है।
इससे डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने को लेकर आये दिन भीड़ उमड़ पड़ती है।
पूर्व प्रधान रोहिताश गंगवार ने बताया कि नये आधार कार्ड बनवाने के साथ किसी का नाम पता गलत किसी का मोबाइल नंबर आधार में अंकित नही आदि लोग समस्याओं के हल के लिये सुबह से ही डाकघर में छोटे बच्चों से लेकर नौजवान वृद्ध महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ती है।
एक ही जगह आधार कार्ड बनने से सुबह से ही लोग परेशान हो जाते है। कई माह से डाकघर में आधार कार्ड मशीन खराब होने से क्षेत्रीय लोग डाकघर मे मशीन खराब होने की जानकारी मिलने पर मायूस होकर घर वापिस चले जाते है। इससे लोगो को आधार कार्ड बनवाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।