• Wed. Feb 5th, 2025

मुंशी, मौलवी, आलिम परीक्षा 2025 के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरने की समय सारणी निर्धारित : मोहन त्रिपाठी

Bytennewsone.com

Dec 18, 2024
34 Views

मुंशी, मौलवी, आलिम परीक्षा 2025 के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरने की समय सारणी निर्धारित : मोहन त्रिपाठी



टेन न्यूज़ !! १८ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जनपद रायबरेली में संचालित समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के मदरसों के प्रधानाचार्यों से कहा है कि उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री फारसी/अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री फारस/अरबी) परीक्षा वर्ष-2025 के परीक्षाओं हेतु संस्थागत/व्यक्त्तिगत आवेदन पत्र प्रधानाचार्य की आई०डी० से छात्र/छात्राओं का परीक्षा वर्ष-2025 के आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हो गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने आदि कार्यवाही से सम्बन्धित संशोधित समय सारिणी निर्गत की गई है, जिसके अनुसार परीक्षा वर्ष 2025 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 28 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा छात्र/छात्राओं का परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री फारसी/अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री फारस/अरबी) परीक्षा वर्ष 2025 के आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है एवं छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed